महाराष्ट्र में एक स्कूल होस्टल में मिले 190 कोरोना पॉजिटिव छात्र

देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं। इसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। यहां के वाशिम जिले (Washim district of Maharashtra) में एक स्कूल होस्टल (School hostel) से 190 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं (190 students Corona Positive)। इससे पूरे इलाके में हडकंप मच गया है। प्रशासन इसको लेकर काफी सतर्क हो गया है।

वाशिम जिले के रिसोड तहसील के देगांव स्थित जिस स्कूल के होस्टल से ये छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उनमें से अधिकतर छात्र अमरावती और यवतमाल जिले के रहने वाले हैं। ये वही इलाके हैं, जहां कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। इस घटना के बाद प्रशासन ने पूरे स्कूल के परिसर को सील कर उसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

वहीं महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के कई शहरों में रात्रि कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। कुछ जगह आंशिक लॉकडाउन लगाने को भी कहा गया है। लातूर में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए प्रशासन ने  27-28 फरवरी को ‘जनता कर्फ्यू’ लगाने की घोषणा भी की है। महाराष्ट्र के अधिकतर इलाकों से कोरोना के मामले बढ़ने की खबरें आ रही हैं।