
दिल्ली (Delhi) में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद है। दिल्ली के भजनपुरा इलाके (Bhajanpura area) में कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक की छाती पर चाकू से कई वार कर हत्या कर दी। घटना मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे भजनपुरा, यमुना विहार (बी-3 मार्केट) डिस्पेंसरी के सामने हुई। मृतक की पहचान 19 वर्षीय करण झा के रूप में की गई है। भजनपुरा, ए-ब्लॉक में उसकी कॉफी शॉप थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार शाम साढ़े 4 बजे की है। करण झा (19 साल) अपने दोस्त माधव के साथ स्कूटी पर कॉफी शॉप से निकला था। भजनपुरा, यमुना विहार, बी-3 मार्केट डिस्पेंसरी के पास पहुंचे तो दो लड़के पैदल आ रहे थे। उनमें से एक ने करण के सीने पर चाकू से वार किया। स्कूटी गिर गई और फिर हमलावर ने करण को कई बार चाकू मारा। इस दौरान माधव को कई चोटें भी आईं। उधर चाकू के हमले से बुरी तरह घायल करण को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।