
असम (Assam) में हर वर्ष भीषण बारिश (heavy rain) के चलते बाढ़ आ जाती है। इस बार भी ऐसा देखने को मिला है। भारी बारिश के चलते बाढ़ से हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि राज्य के 28 जिलों के 2,930 गावों में इससे 19 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार (17 जून) के दिन बारिश की चपेट में आने से यहाँ दो बच्चों सहित 9 लोगों की मौत हुई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) की मानें तो अगले 24 घंटे में भीषण बारिश की आशंका जताई गई है। वहीं विभाग द्वारा शनिवार (18 जून) को राज्य में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। बाढ़ प्रभावित लोगों का कहना है कि राज्य में हालात खराब है और अबतक 54 लोगों की मौत हो गई है। आपको बता दें हर घंटे बाढ़ का जलस्तर बढ़ रहा है और लोगों के घर जलमग्न हो चुके हैं।
असम सरकार (Assam government) ने कहा है कि आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मुझे असम की बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए फोन किया था। इस प्राकृतिक आपदा के कारण लोगों को हो रही कठिनाई पर उन्होंने चिंता व्यक्त किया और पीएम में राज्य को हर संभन मदद देने का आश्वासन दिया है।