19 सितंबर तक तिहाड़ जेल में ही रहेंगे चिदंबरम, याचिका खारिज

कांग्रेस के पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब दिल्‍ली की राउज एवेन्‍यू अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सरेंडर के लिए दायर की गई उनकी याचिका खारिज कर दी है। फिलहाल, कोर्ट से राहत नहीं मिलने पर चिदंबरम 19 सितंबर तक तिहाड़ जेल में ही रहेंगे। सुनवाई के दौरान गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट को बताया था कि वह फिलहाल चिदंबरम को गिरफ्तार नहीं करना चाहती। निदेशालय ने चिदंबरम की गिरफ्तारी याचिका का विरोध करते हुए कहा कि वह अभी जेल में हैं, इसलिए वह गवाहों या सबूतों को प्रभावित नहीं कर सकते।