राम मंदिर भूमि पूजन समारोह में 175 मेहमानों को न्योता

अयोध्या (Ayodhya) में श्रीराम जन्मभूमि (Shriram Janmabhoomi) पर राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के लिए 175 मेहमानों को न्योता भेजा जा चुका है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मोहन भागवत, नृत्य गोपालदास महाराज, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। इसकी जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने ट्वीट करके दी है।

राम मंदिर के लिए भूमि पूजन कल होने जा रहा है। इस भूमि पूजन का कार्यक्रम कल सुबह 8 बजे शुरू होगा जो दोपहर 2 बजे तक चलेगा। बताया जा रही है कि 36 आध्यात्मिक परंपराओं से संबंध रखने वाले 135 पूज्य संत भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा अयोध्या के कुछ प्रख्यात लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का यह भी कहना है कि कोरोना महामारी के कारण कुछ मेहमानों का आना मुश्किल है। मौजूदा हालात में 90 साल से अधिक के लोगों का आना उचित नहीं है। वहीं चातुर्मास के कारण पूज्य शंकराचार्य व कई अन्य संतों ने आने में असमर्थता जताई है।