दिल्ली में चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर 172 मामले दर्ज, 103 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी (Child Pornography) के खिलाफ ऑपरेशन मासूम (Opration Masoom) शुरू किया है। इस ऑपरेशन को दिल्ली में स्पेशल सेल की आईएफएसओ (IFSO) यूनिट और सभी डिस्ट्रिक्ट में चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के तहत 1 से 3 दिसंबर के बीच करीब 172 से ज्यादा एफआईआर (FIR) दर्ज हो चुके है। 103 आरोपी गिफ्तार किए जा चुके है।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अधिकारी के मुताबिक उन्हें मासूम बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री से संबंधित जानकारी राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के जरिए मिलती है। एनसीआरबी (NCRB) का एनसीएमईसी (NCMEC) के साथ समझौता है। जैसे ही कोई शख्स बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्री सोशल मीडिया पर अपलोड करता है तो वो विशेष सॉफ्टवेयर ऑटोमेटिक तरीके से उसको डिटेक्ट करते हुए आरोपी शख्स की डिटेल निकाल लेता है। इसके बाद वह जानकारी पुलिस के साथ साझा की जाती है। जिस पर काम करते हुए पुलिस टीम आरोपियों तक पहुंच जाती है।