राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे सचिन समेत 17 खिलाड़ी

आख़िरकार आज वह दिन आ ही गया, जिसका सभी देशवासियों और विदेशों में रहने वाले भारतीयों को इतंज़ार था। आज (22 जनवरी) अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होना है। मगर इससे पहले ही देशभर से रामभक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में कई क्रिकेटर्स भी हैं, जो अयोध्या पहुंच गए और कुछ पहुंच रहे हैं।

आपको बता दें कि इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए दिग्गज सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर (Sachin Tendulkar and Sunil Gavaskar) समेत 17 से ज्यादा खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। इनमें 2 महिला स्टार प्लेयर मिताली राज, हरमनप्रीत कौर भी शामिल हैं। लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कुछ खिलाड़ियों पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।

इनमें से गंभीर समेत ज्यादातर खिलाड़ियों के अयोध्या पहुंचने की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं। हालांकि विराट कोहली, रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन (Virat Kohli, Rohit Sharma, Rahul Dravid, Ravindra Jadeja, Ravichandran Ashwin) के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद बहुत कम है। इसका कारण यह है कि इन खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलना है। द्रविड़ टीम के मुख्य कोच हैं। भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से खेला जाएगा। यह मैच हैदराबाद के उप्पल स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।