बिहार में वज्रपात से 17 की मौत

बिहार (BIHAR) में मानसून (monsoon) के आने के साथ ही एक तरफ जहाँ बाढ़ का खतरा मंडराने (danger looms) लगा है वहीं वज्रपात (Thunderclap) से मौत का सिलसिला भी शुरू हो गया है। बिहार में पिछले 2 दिनों से आंधी बारिश और वज्रपात से 17 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। बीते शनिवार को अलग अलग घटनाक्रमों में 11 लोगों की मौत हो गई थी जबकि रविवार को भी राज्य में सात लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई। वज्रपात की चपेट में आने से रविवार को बांका में दो, भागलपुर में दो जबकि समस्तीपुर, मुंगेर और नालंदा में एक-एक शख्स की मौत हो गई। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kunar) ने 17 व्यक्तियों की मौत पर शोक प्रकट करते हुए (Condoling the Death of 17 Persons) मुआवजे का ऐलान किया। इसमें मृतक के परिजनों (Kin of the Deceased) को चार-चार लाख रुपए (Rs. 4-4 Lakh each) देने का निर्देश दिया है।