उत्तराखंड के चमोली में करंट लगने से 16 लोगों की मौत

उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली जिले (Chamoli district) से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां करंट लगने से 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि मृतकों को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक यहां हादसा अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से हुआ है। एसपी चमोली परमेंद्र डोभाल ने पुष्टि करते हुए बताया हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी है। इसके साथ ही सीएम धामी ने घटना की न्यायिक जाँच के आदेश दिए हैं। वहीं, घटना से नाराज लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाए हैं और आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है। फिलहाल नमामि गंगे प्रोजेक्ट का काम रोक कर मामले की जांच की जा रही है।