आज लाला लाजपत राय की 157वीं जयंती

आज वीर स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की 157वीं जयंती (Lala Lajpat Rai Jayanti) मनाई जा रही है। उनका जन्म आज ही के दिन 1865 को पंजाब (Punjab) के मोंगा जिले (Monga district) में हुआ था। उन्होंने वकालत की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे हिसार और लाहौर में वकालत करने लगे। कुछ वक्त बाद ही वह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में शामिल हो गए। लाला लाजपत राय एक प्रमुख राष्ट्रवादी नेता थे, जो स्वतंत्रता आंदोलन की लोकप्रिय तिकड़ी ‘लाल बाल पाल’ में से एक थे, इस तिकड़ी में लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक और गोपाल कृष्ण गोखले शामिल थे। अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जिस तरह से वे गरजते थे, उसे देखकर उन्हें ‘शेर-ए-पंजाब’ और ‘पंजाब केसरी’ जैसे नामों से पुकारा जाने लगा। करो या मरो की नीतियों पर चलने वाले लाला लाजपत राय कांग्रेस के गरम दल के नेता थे और लोग उन्हें प्यार से लालाजी कहकर पुकारते थे।