महात्मा गांधी की 154वीं जयंती आज

आज महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 154वीं जयंती है। इस मौके पर दुनिया भर (Whole world) के नेता महात्मा गांधी को याद कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। नई दिल्ली में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी (US Ambassador Eric Garcetti) ने भी बापू को याद किया है और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है। गार्सेटी ने कहा है कि महात्मा गांधी का अहिंसा का संदेश विश्व भर में समानता और न्याय के लिए आशा की किरण बना हुआ है। फ्रांस के राजदूत ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए महात्मा गांधी और उनकी विरासत की तारीफ की।

पीएम मोदी ने गांधि की समाधि के आगे सिर झुकाकर श्रद्धांजली दी। इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा, “गांधी जयंती के विशेष अवसर पर मैं महात्मा गांधी को नमन करता हूं। मैं गांधी जयंती के विशेष अवसर पर महात्मा गांधी को नमन करता हूं। उनकी अमर शिक्षाएं हमारा मार्गदर्शन करती रहती हैं।