दिल्ली की सड़कों पर आज दौड़ेगी 150 ई-बसे

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के मुख्यमंत्री केजरीवाल (Chief Minister Kejriwal) ने 150 इलेक्ट्रिक बसों (electric buses) को सार्वजनिक बेड़े में शामिल करने जा रही है। इन इलेक्ट्रिक बसों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज आईपी डिपो से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सड़कों पर उतरने के लिए तैयार इन इलेक्ट्रिक बसों में तीन दिन दिल्ली के लोग निःशुल्क सफर कर सकेंगे और इस दौरान यात्रियों को आईपैड़ (iPad) जीतने का भी मौका मिलेगा।

कहा जा रहा है कि जीरो स्मोक, जीरो एमिशन वाली इन अत्याधुनिक बसों में सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस, 10 पैनिक बटन, दिव्यांग यात्रियों का ध्यान रखते हुए खास रैंप लगे हुए हैं। इन 150 बसों के रख-रखाव के लिए मुंडेलकलां, राजघाट और रोहिणी सेक्टर-37 में तीन डिपो बनाए गए हैं। दिल्ली परिवहन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आने वाले कुछ महीनों में 150 और ई-बसें सड़क पर उतारने का प्लान है।