जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में अमरनाथ गुफा (Amarnath Cave) के पास कल शाम बादल फटने (cloud burst) से कम से कम 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इसमें 45 से अधिक लोग घायल हुए हैं और 40 से अधिक लोग अब भी लापता हैं। शुक्रवार से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एनडीआरएफ और आईटीबीपी (ITBP) की टीमों ने देर रात तक बचाव अभियान जारी रखा जबकि आज सुबह फिर से बचाव अभियान तेज गति से चल रहा था। अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के बाद कश्मीर घाटी में तैनात सभी सरकारी मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें घटना स्थल पर मौजूद हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन रात भर चलता रहा। सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया गया। अभी भी बचाव अभियान के लिए हेलीकॉप्टर और प्रशिक्षित कुत्तों का भी इस्तेमाल किया गया। जानकारी के मुताबित अब तक 15,000 लोगों को निकाला जा चुका है। बाढ़ के कारण पवित्र गुफा क्षेत्र के पास फंसे अधिकांश तीर्थयात्रियों को निकाल लिया गया है।