पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज यानी 27 जुलाई 2023 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त जारी की है। राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) से देशभर के साढ़े 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2,000 रुपए की किस्त ट्रांसफर की गई। 14वीं किस्त के तौर पर किसानों को 17 हजार करोड़ रुपए दिए गए। इस योजना के तहत सरकार हर साल किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तों में 6 हजार रुपए ट्रांसफर करती है।

अगर आपको इस योजना के रजिस्ट्रेशन में कोई परेशानी आ रही है, या आपकी किस्त से जुड़ी कोई समस्या है, या कोई और अन्य सवाल है तो इसके लिए आपको PM किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर फार्मर कॉर्नर में हेल्प डेस्क पर जाना होगा।

हेल्प डेस्क पर क्लिक करने के बाद यहां आप अपना आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर डालें। विवरण प्राप्त करें पर क्लिक करने पर, एक क्वेरी फॉर्म दिखाई देगा। यहाँ ड्रॉप डाउन में अकाउंट नंबर, पेमेंट, आधार और अन्य समस्याओं से जुड़े विकल्प दिए गए हैं। इसे अपनी समस्या के अनुसार चुने और नीचे इसका विवरण भी लिखे।