सिक्किम में बादल फटने से अब तक 14 लोगों की मौत

सिक्किम (Sikkim) में इस वक्त तबाही मची हुई है। मंगलवार देर रात यहां ल्होनक झील के ऊपर अचानक बादल फट गया, जिसके तीस्ता नदी में भारी बाढ़ आ गई। इस बाढ़ में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 23 जवानों समेत 102 लोग लापता हैं जबकि 26 घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि, लापता 23 एक जवानों में से एक को बचा लिया गया है। वहीं, सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। एनडीआरएफ (NDRF) की टीम तैनात है। बाढ़ के कारण राष्टीय राजमार्ग 10 भी बह गया। तीस्ता नदी का जलस्तर 15 से 20 फीट तक बढ़ गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग से बात की। पीएम ने सीएम से हालात की जानकारी ली। उन्होंने राज्य को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। आपको बता दें कि सिक्किम में आज भी भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 48 घंटे में सिक्कम में भारी बारिश हो सकती है।