![7](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2024/03/7-3.jpg)
राजस्थान के कोटा में बड़ा हादसा हुआ है। यहां शिव बारात के दौरान करंट लगने से से 14 बच्चे झुलस गए। फिलहाल सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि तीन बच्चों की हालत बेहद गंभीर है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल मौके पर पुलिस बल और एंबुलेंस गाड़ियां तैनात हैं। आस-पास के लोग दहशत में हैं। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है कि घटना कैसे हुआ।
जानकारी के मुताबिक, घटना सगतपुरा स्थित काली बस्ती की है। यात्रा में कई बच्चे धार्मिक झंडे लेकर चल रहे थे। यह हादसा कुन्हाड़ी थर्मल चौराहे के पास हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बच्चों को एमबीबीएस अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि शिव बारात के दौरान धार्मिक झंड़ा हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। जहां से बारात गुजर रही थी वहां पानी भी फैला था। तार से टकराने के बाद तेजी से करंट फैल गया। जिससे बच्चें झुलस गए।