
आज उत्तर प्रदेश के बलरामपुर (Balrampur) में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बिजली की एक हाईटेंशन तार (High tension wire) की चपेट में आने से 14 लोग झुलस गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में 12 बच्चे शामिल हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना हरैया थाना क्षेत्र के उदईपुर मजगवां गांव की है। जानकारी के मुताबिक एक मांगलिक कार्यक्रम में बिजली की तार में कटिया लगाकर प्रोजेक्टर चलाते समय यह हादसा हुआ। आस-पास के इलाके में इस हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।