
आज देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद (First President Dr. Rajendra Prasad) की 136वीं जयंती है। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (Vice President M. Venkaiah Naidu), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Broadcasting Minister Prakash Javadekar) ने उन्हें नमन किया है। उपराष्ट्रपति ने आज जारी एक संदेश में कहा, “देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी की जन्म जयंती के अवसर पर उनकी पुण्य स्मृति को सादर नमन करता हूं। संविधान सभा के अध्यक्ष तथा राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने जिन संवैधानिक मर्यादाओं को स्थापित किया, उनका पालन करना भारत के हर नागरिक का कर्तव्य है।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डा. प्रसाद को स्मरण करते हुए ट्वीट किया, “पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर उन्हें मेरी सादर श्रद्धांजलि। स्वतंत्रता संग्राम और संविधान निर्माण में उन्होंने अतुलनीय भूमिका निभाई। सादा जीवन और उच्च विचार के सिद्धांत पर आधारित उनका जीवन देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।”