यूपी में 13 साल की लड़की का रेप, गर्भवती होने पर सामने आया मामला

उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh में महिलाओं और बच्चियों के साथ रेप की घटनाएं (Incidents of rape) थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। ऐसे ही अब गाज़ियाबाद के मोदीनगर (Modinagar of Ghaziabad) इलाके में एक 13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। जहाँ दो आरोपियों ने बच्ची के रेप के बाद उसका अश्लील वीडियो बना लिया और उसे धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो उसके दो छोटे भाइयों की हत्या कर देंगे और उस पर तेज़ाब डाल देंगे। उसके घरवालों को इसके बारे में 10 अक्तूबर को पता चला, जब अचानक लड़की के पेट में दर्द हुआ। इसके बाद बच्ची की माँ उसे लेकर डॉक्टर के पास गई। डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि बच्ची के पेट में 4 महीने का बच्चा है। फिर वो महिला थाने पहुंची और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।

उस लड़की ने पुलिस को बताया कि करीब 4 महीने पहले जब वो खेत में शौच के लिए गई थी, उसी दौरान 2 युवकों ने उसे पकड़ लिया था। उनमें से एक ने बच्ची के सिर पर तमंचा रख दिया और दोनों ने उसके साथ बारी बारी से रेप किया। इस दौरान दोनों ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया।