पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 13 सोने के बिस्कुट

पंजाब (Punjab) के अमृतसर एयरपोर्ट (Amritsar Airport) पर कस्टम विभाग (custom department) ने सोने की तस्करी पकड़ी है। गिरफ्तार व्यक्ति शराब की आड़ में दुबई से भारत में सोने की तस्करी कर रहा था, लेकिन जांच में कस्टम विभाग ने आरोपी को पकड़ लिया। विभाग ने आरोपी के खिलाफ कस्टम एक्ट 1962 के तहत मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी दुबई से अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा था। एक्स-रे मशीन में जैसे ही आरोपियों के सामान की जाँच की गई तो उन्हें बोतलों सहित संदिग्ध सामान मिला। जिसके बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया। सामान को खोलकर उसकी भौतिक जाँच की गई। आरोपी शराब की बोतलों की आड़ में तस्करी करने का प्रयास कर रहा था। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जाँच शुरू की तो आरोपी के सामान में रखी सोने की तीन बोतलों में 13 सोने के बिस्कुट मिले। जिनका कुल भार 1.516 किलोग्राम था। इसकी कीमत भारत में 86.41 लाख रुपए आंकी जा रही है।

आज का सवाल:-

क्या इससे पहले भी शराब की आड़ में दुबई से भारत में सोने की तस्करी चल रही थी।

(इस सवाल का जवाब नीचे दिए नंबर पर अपने नाम, मोबाइल नंबर और स्थान (Area जहां आप रहते हैं) के साथ लिखकर व्हाट्सएप करें। सभी जवाब सही होने पर आपको व्हाट्सएप द्वारा सूचित किया जाएगा।
अगर आप के सभी सवालों के जवाब सही हुए तो आप जीत सकते हैं ढेरों इनाम।
तो जल्दी से सभी सवालों के जवाब दें, हमारा व्हाट्सएप नंबर है:
09811378993)