
बिग बॉस विजेता (Bigg Boss Winner) और यूट्यूबर एल्विश यादव (Youtuber Elvish Yadav) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उनके खिलाफ चल रहे सांपों के जहर तस्करी मामले में नोएडा पुलिस ने सूरजपुर कोर्ट (Surajpur Court) में 1200 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में 24 गवाहों के बयान भी अटैच किए गए हैं। इस मामले में एल्विश सहित कुल 8 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा दायर की गई चार्जशीट में एल्विश यादव के सपेरों के संपर्क का जिक्र किया गया है। पुलिस ने इसके सबूत भी जुटाए हैं।
रेव पार्टी आयोजित करने और सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में फंसे एल्विश के खिलाफ नोएडा पुलिस गुरुग्राम और नोएडा समेत देशभर में दर्ज मामलों की जानकारी जुटा रही है। अदालत में दायर आरोप पत्र में पुलिस ने कहा है कि एल्विश सपेरों के संपर्क में था और सांप का जहर खरीदने और बेचने के कारोबार में भी शामिल था। इसके साथ ही जयपुर लेब से साँप के जहर की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट भी चार्जशीट में शामिल की गई है।