सीआरपीएफ के 12 जवान कोरोना संक्रमित

पूरे देश में सरकार ने 2 सप्ताह के लिए लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ा दिया है। कोरोना वायरस (Corona Virus) की बीमारी लॉकडाउन और तमाम उपायों के बावजूद तेजी से फैलती ही जा रही है। अब इसने कोरोना कमांडो को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 12 जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए। ये सभी सीआरपीएफ की 31 बटालियन के हैं, जो दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 में तैनात है। इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित सीआरपीएफ के जवानों की तादाद 122 तक पहुंच गई है, जबकि अभी 150 जवानों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।