
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ (Rajasthan, Madhya Pradesh and Chhattisgarh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Eelections) जीतने वाले बीजेपी सांसदों को अब राज्य की राजनीति का नेतृत्व करने के लिए मैदान में उतारा गया है। तीनों राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। इनमें वे अहम भूमिका निभा सकते हैं। पार्टी इन सीटों पर नए चेहरों को केंद्रीय राजनीति में लाएगी। तीनों राज्यों से एक दर्जन बीजेपी सांसद विधानसभा चुनाव जीते हैं। इनमें से एक राज्यसभा और बाकी लोकसभा सांसद हैं।
मध्य प्रदेश में जिन सांसदों ने विधानसभा चुनाव जीता हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद सिंह पटेल के साथ उदय राव प्रताप सिंह, रीति पाठक और राकेश सिंह शामिल हैं। राजस्थान में सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी, बाबा बालकनाथ और किरोड़ीलाल मीणा विधायक चुने गए हैं। छत्तीसगढ़ में चार सांसदों में से तीन केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, गोमती साय और अरुण साव चुनाव जीत गए हैं, इन विधानसभा सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
विधानसभा चुनाव में जीते सांसदों ने बुधवार को प्रधानमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद अपना-अपना इस्तीफा दे दिया। इन सांसदों में मध्य प्रदेश से नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, उदय प्रताप और रीति पाठक (Narendra Singh Tomar, Prahlad Singh Patel, Rakesh Singh, Uday Pratap and Reeti Pathak) है। छत्तीसगढ़ से अरुण साव और गोमती साई (Arun Sav and Gomti Sai) है। राजस्थान से राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी और किरोड़ी लाल मीना (Rajyavardhan Singh Rathore, Diya Kumari and Kirori Lal Meena) शामिल हैं।