भारत में कोरोना से 113 मामले

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) अब धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। अब तक कुल 14 राज्यों में 113 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। 2 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 13 पीड़ित ठीक हो गए हैं। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) से आए हैं, जहाँ 33 लोग संक्रमित हो गए हैं। केद्र तथा राज्य सरकारों की ओर से सभी तरह की सावधानियाँ बरती जा रही हैं। सभी हवाई अड्डों पर लगातार स्क्रीनिंग (Screening) की जा रही है। रेलगाड़ियों, बसों, मेट्रो आदि की सफाई की जा रही है। हवाई जहाजों, रेलगाड़ियों में लोग अब अपनी टिकटें रद्द करवा रहे हैं। बाहर से आने वाले लोगों को पूरी तरह से जाँच की जा रही है। देश के लगभग सभी राज्यों में सिनेमाघर, स्कूल, कॉलेज, शादी समारोह, सार्वजनिक कार्यक्रम, सम्मेलन आदि बंद कर दिए गए हैं। माल तथा बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ है। लोगों में एक तरह का खौफ पैदा हो गया है। लोग एक-दूसरे से मिलने से कतराने लगे हैं।