बेंगलुरु में खतरनाक हथियारों के साथ 11 लोग गिरफ्तार

कर्नाटक के बेंगलुरु (Bengaluru of Karnataka) में खतरनाक हथियारों के साथ (with dangerous weapons) 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है (11 persons arrested)। ये लोग दो कारों में सवार थे। इनके पास से कुल 18 खतरनाक हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

केंद्रीय अपराध शाखा ने गुप्त सूचना मिली थी कि ये लोग दो कारों में सवार होकर जा रहे हैं। जब पुलिस ने इन कारों को रोका तो उनमें से 11 लोग निकले। कारों की तलाशी लेने पर उनमें से 18 धारदार हथियार निकले। इनमें से कुछ नए हैं तो कुछ पुराने हैं जिनकी धार को तेज किया गया था।

पुलिस के अनुसार, इन लोगों में से दो लोग हिस्ट्रीशीटर भी हैं। उनका पहले से ही आपराधिक रिकार्ड है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये लोग इतने सारे हथियारों के साथ कहां जा रहे थे। आशंका है कि ये किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे हों। पुलिस इन्हें हथियार मुहैया कराने वाले की भी तलाश कर रही है।