बिहार में बिजली गिरने से हुई 11 लोगो की मौत, CM नीतिश कुमार देंगे 4 लाख का मुआवज़ा

बिहार के कई हिस्सों में बिजली गिरने और आंधी के कारण 11 लोग इस हादसे को शिकार हो गए और उन सभी 11 लोगो की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के लिए 4-4 लाख रुपये से सहायता करले घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि पूर्णिया और अररिया में चार-चार और सुपौल में आंधी और बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मरने वालो को परिजनों को तुरंत 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने लोगों से खराब मौसम को लेकर सतर्क रहने और दुर्घटना से बचने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सुझावों का पालन करने की भी अपील की हैं। उन्होंने कहा कि घर पर रहें और खराब मौसम में सुरक्षित रहें।

आज का सवाल:-

क्या नीतिश कुमार का मृतको को परिजनो को 4 लाख का मुआवज़ा देना सही या गलत?

इस सवाल का जवाब नीचे दिए नंबर पर अपने नाम, मोबाइल नंबर और स्थान (Area जहां आप रहते हैं ) के साथ लिखकर व्हाट्सएप करें। सभी जवाब सही होने पर आपको व्हाट्सएप द्वारा सूचित किया जाएगा।अगर आप के सभी सवालों के जवाब सही हुए तो आप जीत सकते हैं ढेरों इनाम।
तो जल्दी से सभी सवालों के जवाब दें, हमारा व्हाट्सएप नंबर है:
9811378993.