
राजधानी के दिल्ली गेट (Delhi Gate) इलाके में स्थित बाल सुधार गृह से कल शाम 11 नाबालिग फरार हो गए। पहले नाबालिगों ने वहाँ मौजूद सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की, फिर मौके का फायदा उठाकर वहाँ से भाग गए। इस घटना में दो सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center) में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर नाबालिगों की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक, यहाँ पर ऐसे बाल अपराधियों को रखा जाता है, जो कई बार अपराध कर चुके हैं।