
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले (Morena District) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से 11 लोगों की मौत (Death of 11 people) हो गई है। वहीं, दो दर्जन से अधिक लोग बीमार भी हो गए हैं। इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। साथ ही पुलिस-प्रशासन के भी होश उड़ गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बीमार लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया तथा मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने 4 संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।