उत्तर-प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद होंगे 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएँ

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Board of High School and Intermediate Education) की 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के बाद आयोजित किए जाएंगे। वहीं, प्री बोर्ड (Pre-Board Exams) चुनाव से पहले ही पूरे करा लिए जाएंगे। आपकों बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस बार मार्च 2022 से पहले विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जानी है। इसी बीच यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भी पड़ रही हैं। ऐसे में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का शेड्यूल यूपी चुनाव के बाद आयोजित किया जाएगा।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस वर्ष उच्च विद्यालय (High School) और इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड (Intermediate UP Board) परीक्षा के लिए लगभग 51 लाख से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया है। यूपी 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या 27 लाख से ज्यादा और 12वीं के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या 23 लाख से ज्यादा बताई जा रही है। परीक्षाएं 19 अक्टूबर 2022 से शुरू होंगी।