
राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया गया है (Support of Ashok Gehlot)। इसमें 109 विधायकों ने अशोक गहलोत को अपना समर्थन दिया है (109 MLA supports) । इनमें से 104 वहां मौजूद थे, जबकि 5 ने समर्थन पत्र सौंपा है। दूसरी तरफ सचिन पायलट के समर्थन में उन्हें मिलाकर केवल 17 विधायक ही आए हैं। जानकारी के अनुसार सचिन पायलट को मनाने के लिए कांग्रेस के पांच बड़े नेताओं- राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, पी चिदंबरम और अहमद पटेल ने उनसे बात की है। सचिन पायलट को जयपुर जाने के लिए कहा गया है ताकि बातचीत को आगे बढाया जा सके। दूसरी तरफ खबर है कि सचिन पायलट ने अपने समर्थक मंत्रियों को गृह और वित्त विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग देने की मांग की है। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष का पद अपने पास रखने की शर्त भी रखी है।