भारत में चलेंगी 10 हजार नई ई-बसें

पीएम मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) हुई। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। इस बैठक से रेलवे के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बैठक में रेलवे से जुड़ी 7 परियोजनाओं को मंजूदी दी गई है। ये परियोजनाएँ रेल लाइन अपग्रेडेशन और नई रेल लाइनें बिछाने से संबंधित हैं। इन परियोजनाओं पर करीब 20,000 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने प्रेस ब्रीफिंग में दी। ठाकुर ने कहा कि बैठक में पीएम ई बस सेवा (PM e bus service) को मंजूरी दे दी गई है। इस पर 57,613 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 10 हजार नई इलेक्ट्रिकल बसों की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।