
गुजरात के वडोदरा (Vadodara of Gujarat) में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Painful road accident) हो गया। यहां दो ट्रकों के बीच टक्कर हो गई। यह दुर्घटना आज सुबह वड़ोदरा में वाघोडिया क्रॉसिंग हाइवे (Waghodia Crossing Highway) पर हुई। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए, जिससे वे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रकों पर सवार लोग जहां-तहां गिर गए, तो कुछ दोनों ट्रकों के बीच ही दब गए। जानकारी के मुताबिक, एक छोटे ट्रक पर कुछ लोग सवार होकर जा रहे थे। यह ट्रक गुजरात का है, जबकि दूसरा बड़ा ट्रक गुजरात के बाहर का है। बड़ा ट्रक छोटे ट्रक से जाकर टकरा गया, जिससे छोटे ट्रक के परखच्चे उड़ गए। आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँची। मामले की जाँच की जा रही है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस सड़क दुर्घटना में मृतकों के प्रति शोक जताया है और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।