
महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Capital Mumbai) के समीप एक बड़ा हादसा हो गया। मुंबई से सटे भिवंडी (Bhiwandi) के धामनकर नाका के पास एक तीन मंजिला इमारत (Storey building) गिर गई। जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 3 बजकर 40 मिनट पर पटेल कंपाउंड (Patel Compound) में यह इमारत उस वक्त गिर गई, जब सब लोग सो रहे थे। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, इमारत के मलबे में 35 से 40 लोग फंस गए थे। हालांकि, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ (NDRF) की टीम मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से कम से कम 20 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस दौरान मलबे से एक छोटे बच्चे को भी निकाला गया। उसकी हालत ठीक नहीं थी तो उसे तत्काल अस्पताल भेज दिया गया। मलबे में दबे बाकी 25 लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।