हरियाणा में अब बंद नहीं होंगी 10 और 15 साल पुरानी गाडियाँ

हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने कुछ समय पहले ही 10 साल पुराने डीजल और 15 साला पुराने पेट्रोल वाहनों को बंद करने का निर्णय लिया था। अब खबर आ रही है कि इस फैसले को वापस ले लिया गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Chief Minister Manohar Lal Khattar) ने इस नियम के बारे में खुद मीडिया से बातचीत की है। जानकारी के मुताबिक हाल ही में सीएम मनोहर लाल करनाल के दौरे पर गए हुए थे। इस बीच मीडिया द्वारा उनसे इस नियमकों लेकर सवाल पूछे गए थे। तब उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल ऑटो को बंद करने के लिए गुरुग्राम के ऑटो यूनियन से बातचीत की गई है। वहीं उन्होंने इस नियम के बाकी जिलों से भी न जुड़े होने की बात को कहा। हालांकि एनजीटी के नोटिफिकेशन पर सरकार ने एक्सटेंशन भी दी जिसे अब बढ़ा दिया गया है।