
भारतीय रेलवे में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को लगातार मौके मिल रहे हैं। भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबीआई) द्वारा लगातार अलग-अलग पदों के लिए नौकरियां निकाली जा रही हैं। इस बार पूर्वी रेलवे की तरफ से कुल 2,792 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है। इन पदों के लिए 15 से 24 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 14 फरवरी, 2020 से शुरू होगी। आखिरी तारीख 13 मार्च 2020 है।