उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) जिले में निर्माणाधीन काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) परिसर में एक बड़ा हादसा हो गया। जहाँ कल देर रात काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर परिसर में निर्माण कार्य के दौरान पत्थर का एक बड़ा हिस्सा गिर गया है। इस दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 4 मजदूर घायल हो गए। वहीं, घायलों को मंडली हॉस्पिटल में एड़मिट करवाया गया है। जहां इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार है। घटना की जानकारी मिलने पर कई पुलिस अधिकारी पहुँच चुके हैं और मामले की जाँच-पड़ताल की जा रही है।