![2](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/04/2-6-696x497.jpg)
कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण भारत में लगातार पांव पसारता ही जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों (Infected) की संख्या 13,387 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 23 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना से अब तक 437 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1,749 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।