जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी (Rajouri) में सुरक्षाबलों और आतंकियों (security forces and terrorists) के बीच पहले से ही मुठभेड़ जारी है, शनिवार को बारामूला एनकाउंटर (Baramulla Encounter) में एक अलग मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। बारामूला के एसएसपी आमोद अशोक नागपुरे ने बताया कि कुछ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। एक घेरा और तलाशी अभियान चलाया गया और उस दौरान हमारी ओर गोलीबारी की गई और जवाबी गोलीबारी में लश्कर का एक आतंकवादी मारा गया। मारे गए आतंकी की पहचान यारहोल बाबापोरा कुलगाम निवासी आबिद वानी के रूप में हुई है।

भारतीय सेना ने राजौरी मुठभेड़ के बारे में बताया कि सुरक्षा बलों ने 1 आतंकवादी को मार गिराया है और 1 और घायल होने की संभावना है। अब तक की गई बरामदगी में 1 AK56, 4 मैगजीन, 56 राउंड बुलेट्स, मैगजीन के साथ 1x9mm पिस्टल, 3 ग्रेनेड शामिल हैं। मारे गए आतंकी की अभी पहचान नहीं हो पाई है। सेना का ऑपरेशन जारी है।  कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ बारामूला के करहामा कुंजर इलाके में शुरू हुई। राजौरी के कंडी जंगल में इस वक्त एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन चल रहा है। अधिकारियों के मुताबिक दोनों इलाकों में कम से कम 8 से 9 आतंकवादी घिरे हुए हैं।