मथुरा में घर में रखे बारूद में विस्फोट से 1 मरा

उत्तर प्रदेश की मथुरा नगरी (Mathura of UP) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कल रात यहां एक घर मे रखे हुए बारूद में विस्फोट हो गया (Blast in explosive kept at home)। इस घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई तथा 6 अन्य लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कल रात 12 बजे के करीब सुरीर कोतवाली के पास एक घर में पटाखे बनाने के लिए रखे बारूद में विस्फोट हो गया। इससे पूरा मकान ध्वस्त हो गया तथा आसपास के करीब 6 मकानों में भी दरारे आ गई हैं। मथुरा के एसडीएम सुरेश कुमार ने बताया कि एक घर में पटाखे बनाने के लिए रखे बारूद में विस्फोट हो गया, जिसके चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, आस-पास के मकानों को भी हानि पहुंची है। पुलिस घर में अवैध रूप से विस्फोटक रखने के लिए प्राथमिकी दर्ज कर रही है।