
अब 1 मार्च 2020 से टीवी पर चैनल देखने की कीमतों में बदलाव हो रहा है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने इसकी घोषणा की है। अब दर्शक ₹160 में सभी फ्री-टू-एयर चैनल देख सकते हैं। पहले इस तरह के सिर्फ 100 चैनल ही देखने को मिलते थे, जो अब 1 मार्च से 200 हो जाएंगे। इसके साथ ही चैनल प्रदाता कंपनियाँ अब अधिकतम ₹12 तक का ही कोई भी अकेला चैनल अपने बुके में शामिल कर सकती हैं।