आज से ₹10 सस्‍ता हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर

देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती (Petrol-Diesel Prices Cut) के बाद रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG Retail Prices) में भी कटौती की गई है। तेल और गैस मार्केंटिंग कंपनी इंडियन ऑयल (IOC) ने एलपीजी गैस सिलेंडर पर ₹10 की कटौती (Price Cut) का ऐलान किया है। नई दरें आज से लागू हो गई हैं। दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम ₹819 से घटकर अब ₹809 हो गए हैं। एलपीजी में कटौती का फायदा पूरे देश के ग्राहकों को मिलेगा। जनवरी और फरवरी 2021 में पेट्रोल-डीजल की रिकॉर्ड कीमतों के बाद मार्च में दोनों के दाम में नरमी देखने को मिली। पेट्रोल 0.61 रु. और डीजल 0.60 रु. प्रति लीटर तक सस्ता हुआ।