उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पुलिस ने मंगलवार को दिन में बारह बजे के करीब पालीटेक्निक चौराहा स्थित होटल डे-नाइट में छापा मार कर देह व्यापार के धंधे का खुलासा किया है।
इस मामले में होटल के सहायक मैनेजर, दो युवक और एक युवती समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि होटल मालिक और मैनेजर सहित छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने होटल को सील कर दिया है। पुलिस को पौने नौ बजे करीब बदलापुर से एक छात्रा के अपहरण की सूचना मिली। पूछताछ के बाद पुलिस ने होटल के सहायक मैनेजर शहर कोतवाली के फैजबाग उमरपुर निवासी मोहम्मद शोएब, ताड़तला निवासी रोहित सेठ और लाइनबाजार के नईगंज निवासी प्रवीण मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया और सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ सिटी अभिषेक सिंह ने बताया कि पूछताछ में युवकों और युवती ने देह व्यापार के धंधे में लिप्त होना स्वीकार किया है। इस मामले में होटल मालिक और मैनेजर को भी अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है। छात्रा को उसके परिवारवालों को सुपुर्द कर दिया गया है।