होंडा ऐक्टिवा को चैलेंज करने के लिए दो नए स्कूटर लाएगी हीरो

हीरो मोटोकॉर्प कई स्कूटर मॉडल लॉन्च करने जा रही है। वह फुल मेटल बॉडी वाला यूनिसेक्स स्कूटर ‘डुएट’ भी बाजार में जल्द उतारेगी। इससे हीरो और उसकी पुरानी पार्टनर होंडा मोटर कंपनी के बीच मुकाबला तेज हो सकता है।

हीरो मोटोकॉर्प मोटरसाइकिल सेगमेंट में देश की सबसे बड़ी कंपनी है। उसकी बाजार हिस्सेदारी 50 पर्सेंट से अधिक है। वह होंडा को स्कूटर सेगमेंट में चैलेंज करने जा रही है, जिस पर जापानी कंपनी का दबदबा रहा है। हीरो ‘डुएट’ और मायस्ट्रो का नया वैरियंट ‘मायस्ट्रो एज’ लॉन्च करने जा रही है। ‘डुएट’ का मुकाबला होंडा ‘ऐक्टिवा’ से होगा, जो इस सेगमेंट का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है। हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले हफ्ते रोम में कंपनी के नैशनल डीलर्स कन्वेंशन का आयोजन किया था। उसमें डीलर्स को यह जानकारी दी गई।

इस बारे में हीरो मोटोकॉर्प के ऑफिशिल्स कुछ भी नहीं कह रहे हैं, लेकिन इटली की राजधानी में तीन दिन तक चले इस कन्वेंशन में शामिल कई डीलर्स से ईटी ने बात की है। इनमें से दिल्ली बेस्ड हीरो के एक डीलर ने बताया, ‘100 सीसी का डुएट नया स्कूटर है। इसे कंपनी ने पिछले साल ऑटो एक्सपो में शोकेस नहीं किया था। 4 जून को कन्वेंशन में स्कूटर और ब्रांडनेम की जानकारी दी गई। कंपनी ‘डुएट’ को फेस्टिव सीजन से पहले लॉन्च कर सकती है। इसमें कई फीचर्स हैं और कंपनी का दावा है कि इसे फैमिली का कोई भी मेंबर यूज कर सकता है। यह स्कूटर होंडा की ऐक्टिवा को चैलेंज करेगा।’