हैदराबाद मुठभेड़ में तेलंगाना उच्च न्यायालय करेगा सुनवाई

हैदराबाद में पीड़ित महिला डॉक्टर को जिंदा जला देने वाले चारों आरोपी 6 दिसंबर को तेलंगाना पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे। आज इसी मामले की तेलंगाना उच्च न्यायालय में सुनवाई होनी है। न्यायालय ने सोमवार शाम 8 बजे तक आरोपियों के शवों को सुरक्षित रखने का आदेश जारी किया था। बता दें कि रविवार को ही NHRC की टीम ने हैदराबाद का दौरा किया था और मुठभेड़ स्थल की जांच की थी। तेलंगाना पुलिस के मुताबिक, जब वह आरोपियों को घटना स्थल पर घटना को दोहराने के लिए  ले गए तो उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया और भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस-आरोपियों में मुठभेड़ हुई और चारों आरोपी मारे गए।

इस मुठभेड़ पर काफी सवाल भी खड़े हुए थे, जिस कारण जांच की मांग भी उठने लगी थी। राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने इसकी जाँच के लिए कमेटी का गठन कर दिया था।  इस स्पेशल इन्वेस्टिगेशन कमेटी (SIT) का काम मुठभेड़ से जुड़े सभी साक्ष्यों को इकट्ठा करना है। इसके साथ ही पुलिस भी इस मामले में गवाहों के बयान को दर्ज करेगी।