हिमाचल पुलिस ने की इंटर स्टेट सीमा सील, विधानसभा के बाहर खालिस्तानी बैनर देखे जाने के बाद लिया फैसला

हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला में विधानसभा की बाहरी सीमा पर खालिस्तान के बैनर के देखे जाने के बाद हिमाचल पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है और सभी अंतरराज्यीय सीमाओं को सील कर दिया है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस घटना को कायराना हरकत बताया है और साथ ही ये भी कहा कि घटना की जल्द ही जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होनें कहा कि  ‘मैं उन लोगों से कहना चाहूंगा कि अगर आप में हिम्मत है तो रात के अंधेरे में नहीं बल्कि दिन के उजाले में बाहर आएं।’ वहीं पुलिस महानिदेशक द्वारा रविवार से फील्ड फॉर्मेशन को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं, वहीं एडीजीपी (सीआईडी), आईजी और डीआईजी रेंज और जिला एसपी को सभी अंतरराज्यीय सीमाओं को सील करने और सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है। सभी संभावित ठिकानों यानी होटल और सराय आदि पर निगरानी रखी जा रही है। विशेष सुरक्षा इकाइयों, बम निरोधक दस्तों और त्वरित प्रतिक्रिया टीमों (क्यूआरटी) को हाई अलर्ट पर रखने और बांधों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों, कस्बों, सरकारी भवनों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को मजबूत करने के भी निर्देश दिए गए है।