
रविवार को हुए अंतिम एकदिवसीय मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने यह क्रिकेट श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली। विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी को तोड़ने में ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी तरह से नाकामयाब रही। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 287 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने 47.3 ओवरों में जीत लिया। मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा रहे तथा मैन ऑफ द सीरीज विराट कोहली को मिला।