हिंदूओं की होगी रिहाई

भारतीय जनता पार्टी ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर जनता को जागरुक करने के लिए बंगाली भाषा में एक पुस्तिका तैयार की है। इसके अंदर लिखा गया है कि सीएए लागू हो जाने के बाद देश के किसी भी डिटेंशन केन्द्र में किसी भी हिंदू को नहीं रखा जाएगा। इस समय असम के डिटेंशन केन्द्र में लगभग 11 लाख हिंदू बंद हैं। जैसे ही सीएए लागू होगा, इन सब को रिहा की दिया जाएगा।