‘हाशिमपुरा 22 मई’ पुस्तक का विमोचन

दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहा विश्व पुस्तक मेला इस समय सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। आज राजकमल प्रकाशन के बिक्री केंद्र पर कई किताबों का लोकार्पण हुआ। इसमें वर्धा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति विभूति नारायण राय की पुस्तक ‘हाशिमपुरा 22 मई’ का हिंदी लोकार्पण संपादक पंकज बिष्ट ने किया। इस मौके पर विभूति नारायण ने कहा, ‘हाशिमपुरा जैसी घटना इस बात का उदाहरण है कि हम ऊपर से धर्मनिरपेक्ष तो थे लेकिन भीतर से हम सांप्रदायिक हैं। अगर हम उसको भूल गए तो भविष्य में और हाशिमपुरा होंगे। हम नोएडा, गुरुग्राम में रहते रहेंगे और मान लेंगे कि जेएनयू हमसे बहुत दूर है, तो सच यह है कि कल वे हमारे लिए आयेंगे और हम अकेले रह जायेंगे।