
इंटरनेट पर पिछले दिनों एक तस्वीर को इस दावे के साथ दिखाया जा रहा था कि यह उड़ती हुई एक भारी चट्टान की तस्वीर है, जो इजरायल की राजधानी यरुशलम में जादुई तरीके से बिना किसी सहारे के हवा में झूल रही है। लेकिन असल में यह दावा गलत है। इस तस्वीर को फोटोशॉप की तकनीक से तैयार किया गया है। यह चट्टान हवा में नहीं तैर रही, बल्कि तीन छोटे-छोटे पत्थरों के सहारे टिकी हुई है। यह चट्टान यरुशलम की नहीं, बल्कि सऊदी अरब के अल अशा में स्थित है। इस प्रकार यह दावा गलत निकला कि एक भारी चट्टान हवा में तैर रही है।