हर्षवर्धन श्रृंगला अगले विदेश सचिव

सोमवार को केंद्र सरकार ने हर्षवर्धन श्रृंगला को नया विदेश सचिव नियुक्त किया है। वे 1984 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं। श्रृंगला को पड़ोसी देशों के मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है। अभी वे अमेरिका में भारतीय राजदूत के पद पर कार्यरत हैं। श्रृंगला 29 जनवरी को मौजूदा विदेश सचिव विजय केशव गोखले की जगह लेंगे। वे दो साल तक विदेश सचिव का कार्यभार संभालेंगे।